![तमिलनाडु में एक भक्त ने मन्नत पूरी होने पर बालाजी मंदिर में चढ़ाए 2 करोड़ के सोने के शंख-चक्र](https://c.ndtvimg.com/2021-02/do67ohs8_tirupati-balaji-temple_625x300_25_February_21.jpg)
तमिलनाडु में एक भक्त ने मन्नत पूरी होने पर बालाजी मंदिर में चढ़ाए 2 करोड़ के सोने के शंख-चक्र
NDTV India
तमिलनाडु में रहने वाले एक भक्त ने बुधवार को आंध्र प्रदेश के तिरुमाला में प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर (Tirupati Balaji Temple) के लिए लगभग 2 करोड़ रुपये के सोने के शंख और चक्र का दान किया. मंदिर के एक अधिकारी ने बताया, कि भगवान (बालाजी) की पूजा करने के बाद श्रद्धालु थंगदुरई ने मंदिर के अधिकारियों को साढ़े तीन किलोग्राम का सोने का शंकु और चक्रम सौंपा.
तमिलनाडु (Tamil Nadu) में रहने वाले एक भक्त ने बुधवार को आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के तिरुमाला (Tirumala) में प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर (Tirupati Balaji Temple) के लिए लगभग 2 करोड़ रुपये के सोने के शंख और चक्र का दान किया. मंदिर के एक अधिकारी ने बताया, कि भगवान (बालाजी) की पूजा करने के बाद श्रद्धालु थंगदुरई ने मंदिर के अधिकारियों को साढ़े तीन किलोग्राम का सोने का शंकु और चक्रम सौंपा. थंगदुरइ्र तमिलनाडु में थेनी के रहने वाले हैं.More Related News