तमिलनाडु: चेन्नई के चिड़ियाघर में कोरोना वायरस से एक और शेर की मौत, तीन की हालत गंभीर
ABP News
तमिलनाडु के अरिगनार अन्ना प्राणी उद्यान में एक और शेर की कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई है. ये इस चिड़ियाघर में शेर की दूसरी मौत है. वहीं यहां पर 7 शेर कोविड 19 का शिकार हो चुके हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
तमिलनाडु में चेन्नई के पास वंदालुर में स्थित अरिगनार अन्ना प्राणी उद्यान में एक और शेर की कोविड 19 से बुधवार सुबह मौत हो गई है. दरअसल चिड़ियाघर में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दो हफ्तों में ये दूसरी मौत है. इससे पहले एक शेरनी ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया था. 12 साल के एशियाई नर शेर की मौत की पुष्टि करते हुए एएजेडपी के उपनिदेशक ने बताया कि पथबनाथन नाम के शेर को चिड़ियाघर के सफारी क्षेत्र में रखा गया था. इसके साथ ही उपनिदेशक ने अपने बयीन में कहा कि 'राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान, भोपाल की रिपोर्ट के मुताबिक, तीन जून को इस शेर के नमूनों में कोविड 19 संक्रमण मिला था, जिसके बाद से शेर का इलाज चल रहा था. जानकारी के मुताबिक इससे पहले तीन जून को भी चिड़ियाघर में नीला नाम की शेरनी की कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई थी. वहीं चिड़ियाघर के 14 में से सात शेर कोविड 19 की चपेट में आ गए हैं.More Related News