
तमिलनाडु चुनाव: BJP की पहली लिस्ट में अभिनेत्री खुशबू सुंदर का नाम, 17 उम्मीदवारों की सूची जारी
NDTV India
Tamilnadu Elections 2021: तमिलनाडु में एकमात्र चरण के तहत 6 अप्रैल को मतदान होगा. राज्य में पिछले 10 वर्षों से ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) का शासन है. राज्य की जनता ने वर्ष 2016 के विधानसभा चुनाव में अन्नाद्रमुक प्रमुख जे जयललिता को दोबारा गद्दी सौंपी थी. उस चुनाव में अन्नाद्रमुक को 135 सीटों पर विजय हासिल हुई थी.
आगामी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिये भाजपा ने 17 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची रविवार को जारी कर दी. जानी मानी अभिनेत्री खुशबू सुंदर को थाउजेंड्स लाइट्स विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया है. पार्टी राज्य में 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. भाजपा महासचिव अरुण सिंह और केंद्रीय मंत्री व तमिलनाडु के प्रभारी जी किशन रेड्डी ने नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में भाजपा के 17 उम्मीदवारों की सूची जारी की.More Related News