तमिलनाडु चुनाव: AIADMK ने BJP को दीं 10 फीसदी से भी कम सीटें, लेकिन PMK को ज्यादा
NDTV India
तमिलनाडु में सत्तारूढ़ दल AIADMK ने शुक्रवार को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपने सहयोगी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 20 सीटें दीं. जोकि राज्य के चुनावों में उनके अन्य सहयोगी दल PMK (23 सीटों) से 3 कम हैं. हालांकि बीजेपी की झोली में आई सीटों के नामों का ऐलान अब तक नहीं हुआ है. इसके अलावा बीजेपी को कन्याकुमारी लोकसभा सीट भी आवंटित की गई है जहां कांग्रेस सांसद वसंत कुमार की मृत्यु के बाद उपचुनाव होने हैं. गुरुवार देर रात AIADMK ने इसका ऐलान किया.
तमिलनाडु में सत्तारूढ़ दल AIADMK ने शुक्रवार को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपने सहयोगी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 20 सीटें दीं. जोकि राज्य के चुनावों में उनके अन्य सहयोगी दल PMK (23 सीटों) से 3 कम हैं. हालांकि बीजेपी की झोली में आई सीटों के नामों का ऐलान अब तक नहीं हुआ है. इसके अलावा बीजेपी को कन्याकुमारी लोकसभा सीट भी आवंटित की गई है जहां कांग्रेस सांसद वसंत कुमार की मृत्यु के बाद उपचुनाव होने हैं. गुरुवार देर रात AIADMK ने इसका ऐलान किया.More Related News