
तमिलनाडु: चुनावी मैदान में उतरे टी सर्वनन ने किया हेलीकॉप्टर, एक करोड़ रु, तीन मंजिला घर और चांद की यात्रा का वादा..
NDTV India
सर्वनन महिलाओं पर से काम का बोझ कम करने के लिए रोबोट का वादा र रहे हैं. यही नहीं, वे हर परिवार के लिए नाव, अपने विधानसभा क्षेत्र को ठंडा करने के लिए 300 फुट ऊंचा बर्फ के कृत्रिम पहाड़, एक स्पेस रिसर्च सेंटर और रॉकेट लांच पैड का भी वादा कर रहे हैं.
Tamil Nadu Assembly Elections 2021: तमिलनाडु में एक उम्मीदवार ने चुनाव जीतने के लिए वोटरों से लंबे-चौड़े वादे किए है. इस प्रत्याशी ने चुनाव जीतने की स्थिति में एक मिनी हेलीकॉप्टर, हर घर में सालभर में एक करोड़ रुपये की राशि, शादी के लिए सोने की ज्वैलरी और तीन मंजिला घर बनाने का वादा किया है. यही नहीं, चांद की यात्रा (Trip to the moon) भी टी.सर्वनन (Thulam Saravanan) के चुनावी वादों में शामिल हैं. सर्वनन निर्दलीय उम्मीदवार हैं और मदुराई दक्षिण विधानसभा सीट (Madurai South constituency) से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां 6 अप्रैल को वोटिंग होगी. उनका घोषणा पत्र और चुनावी वादे इस समय हर कहीं चर्चा का विषय बने हुए हैं. मदुराई दक्षिण विधानसभा सीट से सर्वनन के अलावा 13 और उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.More Related News