तमिलनाडु के IT मंत्री का प्रकाश जावड़ेकर को खत, कहा- ‘द फैमिली मेन-2’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने से रोकें
ABP News
तमिलनाडु के आईटी मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र के लिए संघर्ष में बलिदान को जानबूझकर कमतर किया जा रहा है. एक सीरियल जिसमे अपमान और पागलपन भरा हुआ है, उसे ब्रॉडकास्टिंग के लायक नहीं समझा जाना चाहिए.
तमिलनाडु के सूचना एवं प्रोद्यौगिकी मंत्री ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही द फैमिली मेन-2 सीरिज के रिलीज होने पर रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने जावड़ेकर से अनुरोध करते हुए कहा कि या तो वह इस पर फौरन कार्रवाई करते हुए उस पर रोक लगाएं या फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसके रिलीज होने से रोकें. उन्होंने पत्र में लिखा है- मैं आपका ध्यान अपमानजनक कंटेंट और निंदनीय दे फैमिली मेन-2 हिंदी वेब सीरिज की ओर दिलाना चाहूंगा, जो तमिल ईलम को गलत तरीके से चित्रण कियी है. उन्होंने आगे कहा कि जो ट्रेलर सोशल मीडिया नेटवर्क पर रिलीज किया गया था उसका मकसद श्रीलंका में तमिलों के संघर्ष को गलत तरीके से पेश कर उसे तोड़ा मरोड़ा जाए.More Related News