
तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन का एलान, कोरोना से माता-पिता को खोने वाले बच्चों को 5 लाख की आर्थिक मदद मिलेगी
ABP News
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कोविड-19 के कारण अपने माता-पिता दोनों को खोने वाले बच्चों को 5 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है.
चेन्नईः तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कोविड-19 के कारण अपने माता-पिता दोनों को खोने वाले बच्चों को 5 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है. स्टालिन ने शपथ लेने के के बाद अपना कार्यभार संभालने के बाद सबसे पहले कोरोना राहत के रूप में हर परिवार को 4,000 रुपये प्रदान करने के आदेश पर हस्ताक्षर किए थे. इसके बाद स्टालिन ने कोविड मरीजों के इलाज के दौरान ड्यूटी पर जान गंवाने वाले डॉक्टरों के परिवारों के लिए मुआवजे की घोषणा थी. उन्होंने डॉक्टरों के परिवारों को 25 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया था.More Related News