
तमिलनाडु : एआईएडीएमके-बीजेपी गठबंधन से हटी एक्टर विजयकांत की पार्टी DMDK
NDTV India
करिश्माई लीडर जयललिता और एम करुणानिधि के निधन के बाद यह राज्य में पहले विधानसभा चुनाव होंगे. वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में डीएमके-कांग्रेस गठबंधन ने शानदार जीत हासिल की थी, यह गठबंधन विधानसभा चुनाव में भी ऐसी ही जीत की उम्मीद लगाए है.
Tamil Nadu Assembly elections 2021: तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव के पहले एआईएडीएमके-बीजेपी (AIADMK-BJP) गठबंधन को झटका लगा है. एक्टर विजयकांत (Vijayakanth) की पार्टी डीएमडीके (DMDK) के अगले माह होने वाले चुनाव से पहले गठबंधन से हटने का फैसला किया है. पार्टी ने कहा है, 'तीन दौर की चर्चा के बाद एआईएडीएमके हमें उतनी सीटें देने से इनकार कर दिया है जितनी हम मांग रहे थे.' तमिलनाडु में एक ही चरण में छह अप्रैल को मतदान होगा जबकि परिणाम दो मई को घोषित होंगे. करिश्माई लीडर जयललिता और एम करुणानिधि के निधन के बाद यह राज्य में पहले विधानसभा चुनाव होंगे. वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में डीएमके-कांग्रेस गठबंधन ने शानदार जीत हासिल की थी, यह गठबंधन विधानसभा चुनाव में भी ऐसी ही जीत की उम्मीद लगाए है.More Related News