तमिलनाडुः सात और महिला खिलाड़ियों ने कोच पर लगाए यौन शोषण के आरोप
The Wire
क़रीब दो महीने पहले तमिलनाडु के एक कोच पी. नागराजन पर 19 साल की राष्ट्रीय स्तर की महिला एथलीट ने यौन योषण के आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने बताया कि जांच अधिकारी का मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस प्रकाशित करने के बाद कई और महिलाएं समान आरोपों के साथ सामने आई हैं.
नई दिल्ली: तमिलनाडु में 19 साल की राष्ट्रीय स्तर की महिला एथलीट के प्रसिद्ध खेल कोच पी. नागराजन के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने के दो महीने बाद सात और महिला खिलाड़ियों ने कोच पर समान आरोप लगाए हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इन सभी शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि नागराजन ने कई सालों तक उनका यौन उत्पीड़न किया और यहां तक कि उनकी ट्रेनिंग रोक देने और करिअर खत्म कर देने तक की धमकी दी. शिकायतकर्ता महिलाओं ने जूनियर एथलीट के तौर पर कोच नागराजन के तहत ट्रेनिंग ली थी. इनमें से कई महिलाएं उत्पीड़न के समय नाबालिग थीं. हालांकि, अब इनमें से कुछ महिला एथलीटों की उम्र 30 से 40 के बीच है. पुलिस उपायुक्त एस. महेश्वरन का कहना है कि कोच नागराजन ने 2013 से 2020 तक 19 वर्षीय महिला एथलीट का यौन शोषण किया. राजनीतिक विश्लेषक और खेल कमेंटेटर टीएन रघु के 26 मई के ट्वीट के बाद महिला की पहचान के बाद वह आगे आईं.More Related News