तमिलनाडुः यौन दुराचार के आरोपों के बाद भाजपा महासचिव ने इस्तीफ़ा दिया
The Wire
भाजपा के एक कार्यकर्ता मदन रविचंद्रन द्वारा जारी एक वीडियो में तमिलनाडु भाजपा के महासचिव केटी राघवन कथित तौर पर पार्टी की एक महिला कार्यकर्ता के साथ अभद्र वीडियो कॉल पर नज़र आ रहे हैं. रविचंद्रन का कहना है कि उनकी टीम के पास भाजपा नेताओं के ऐसे 15 ऑडियो और वीडियो क्लिप हैं, जिन्हें समय आने पर जारी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य पार्टी से ऐसे लोगों को दूर रखना है.
चेन्नईः तमिलनाडु के भाजपा महासचिव और राज्य में आरएसएस का चेहरा केटी राघवन ने एक विवादित वीडियो सामने आने के बाद मंगलवार को पद से इस्तीफा दे दिया है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, यह वीडियो भाजपा के ही एक सदस्य मदन रविचंद्रन ने जारी किया है और उन पर यौन दुराचार का आरोप लगाया है. इस वीडियो में कथित तौर पर राघवन को पार्टी की एक महिला कार्यकर्ता के साथ अभद्र बातें करते देखा जा सकता है. मदन रविचंद्रन ने मंगलवार सुबह यह वीडियो जारी किया है. उन्होंने दावा किया है कि भाजपा नेताओं के ऐसे 15 वीडियो और भी हैं. रविचंद्रन का दावा है कि पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई की सहमति से यह वीडियो जारी किया गया है.More Related News