
तमिलनाडुः कोविड-19 से अनाथ हुए बच्चों को दी जाएगी पांच लाख रुपये की मदद, सीएम स्टालिन का ऐलान
NDTV India
तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन (MK Stalin) ने घोषणा की है कि कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण अनाथ हुए या अपने माता-पिता में से एक को भी खोने वाले बच्चों के लिये पांच लाख रुपये की सहायता दी जाएगी. इसके साथ ही प्रदेश सरकार उन बच्चों की स्नातक तक पढ़ाई का खर्च भी उठाएगी. यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष कार्यबल पहले ही गठित किया जा चुका है जिससे उन बच्चों का पता लगाया जा सके जिनके माता-पिता की बीमारी से मौत हो चुकी है और उन्हें सहायता उपलब्ध कराई जा सके. ऐसे असहाय बच्चों के संरक्षण के लिये मुख्यमंत्री ने सरकारी अधिकारियों को राहत पहुंचाने के लिये कहा है.
तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन (MK Stalin) ने घोषणा की है कि कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण अनाथ हुए या अपने माता-पिता में से एक को भी खोने वाले बच्चों के लिये पांच लाख रुपये की सहायता दी जाएगा. इसके साथ ही प्रदेश सरकार उन बच्चों की स्नातक तक पढ़ाई का खर्च भी उठाएगी. यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष कार्यबल पहले ही गठित किया जा चुका है जिससे उन बच्चों का पता लगाया जा सके जिनके माता-पिता की बीमारी से मौत हो चुकी है और उन्हें सहायता उपलब्ध कराई जा सके. ऐसे असहाय बच्चों के संरक्षण के लिये मुख्यमंत्री ने सरकारी अधिकारियों को राहत पहुंचाने के लिये कहा है.More Related News