तमिलनाडुः अपमानजनक ट्वीट करने के आरोप में भाजपा नेता गिरफ़्तार
The Wire
तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एमके करुणानिधि और अभिनेत्री डॉ. शर्मिला को निशाना बनाकर किए गए कई कथित अपमानजनक ट्वीट करने के लिए भाजपा की राज्य कार्यसमिति के सदस्य आर. कल्याणरमन के ख़िलाफ़ कई शिकायतें दर्ज की गईं. आपत्तिजनक टिप्पणियों के चलते उन्हें पहले भी दो बार गिरफ़्तार किया जा चुका है.
नई दिल्लीः तमिलनाडु की चेन्नई पुलिस द्वारा भाजपा की राज्य कार्यसमिति के सदस्य आर. कल्याणरमन को अपमानजनक ट्वीट करने के आरोप में 16 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया है.
द न्यूज मिनट की रिपोर्ट के मुताबिक, तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एमके करुणानिधि और अभिनेत्री डॉ. शर्मिला को निशाना बनाकर किए गए कई अपमानजनक ट्वीट करने के लिए कल्याणरमन के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज की गईं.
ये शिकायतें धर्मपुरी से डीएमके के सांसद सेंथिलकुमार और विदुथलाई चिरुथिगल काची (वीसीके) पार्टी के अधिवक्ता मा गोपीनाथ ने की थीं.
द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, चेन्नई पुलिस ने कहा कि ट्वीट का विश्लेषण करने के बाद शिकायतकर्ताओं के आरोप सही पाए गए और आरोपियों के खिलाफ प्रथमदृष्टया मामला दर्ज किया गया.