तपती गर्मी में चला रहे हैं CNG कार, तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान
ABP News
इस समय देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी के मौसम में सीएनजी वाहन के रखरखाव को लेकर कुछ विशेष बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए.
गर्मी के मौसम में सीएनजी वाहन के रखरखाव को लेकर कुछ विशेष बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए. इस समय देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है. कई लोगों के जेहन में यह सवाल रहता है कि क्या ऐसी रिकॉर्ड तोड़ गर्मी में कार में सीएनजी सिलेंडर रखना सुरक्षित है. आज हम आपको बताएंगे गर्मी में सीएनजी कार का रखरखाव कैसे करना है. सिलेंडर को रिफिल क्षमता से कम भरवाएं कार में लगे सिलेंडर की अधिकतम सीमा तक सीएनजी नहीं भरवानी चाहिए. गर्मी के माहौल में थर्मल विस्तार के कारण ऐसी सलाह दी जाती है. आपके सिलेंडर की रिफिल क्षमता जितनी है उससे कम भरवाएं. जैसे अगर रिफिल क्षमता 8 लीटर हैं तो सात लीटर तक ही भरवाएं. कार में सीएनजी खत्म होने की चिंता न करें क्योंकि आपके पास पेट्रोल पर स्विच करने का ऑप्शन होता है.More Related News