ढीला हो गया था पेंच, महिला ने तेजी से सांस ली तो गले में जाकर फंस गई नोज पिन, करानी पड़ी सर्जरी
AajTak
कोलकाता में एक महिला की नोज पिन उसकी सांस नली में जाकर फंस गई. जब महिला की हालत खराब होने लगी तो वह अस्पताल पहुंची. काफी इलाज के बाद भी आराम नहीं मिला तो सीटी स्कैन कराया, जिसमें नोज पिन फंसे होने का पता चला. इसके बाद डॉक्टरों ने पिन निकालने के लिए जटिल सर्जरी की.
कोलकाता में एक महिला के लिए नोज पिन (nose pin) आफत बन गई. दरअसल, सांस लेने के साथ ही नोज पिन महिला की नाक में अंदर चली गई थी. इसके बाद वह लंग्स में फंस गई थी. लंग्स में फंसी नोजपिन निकालने के लिए महिला को सर्जरी करवानी पड़ी. पीड़ित महिला 16-17 साल से नोज पिन पहन रही थी.
हमारी सहयोगी वेबसाइट इंडिया टुडे में छपी खबर के मुताबिक, पीड़ित महिला का नाम वर्षा साहू है. 35 साल की वर्षा ने बताया कि मुझे पता ही नहीं चला कि नोज पिन का पेंच ढीला हो गया है. यह घटना लगभग दो महीने पहले हुई थी. वर्षा ने बताया कि मैं बस बातें कर रही थी, उसी बीच जब एक गहरी सांस ली तो नोज पिन अंदर चली गई. वर्षा के दो बच्चे हैं.
वर्षा ने कहा कि मुझे नहीं पता था कि नोज पिन (nose pin) मेरी सांस नली में चला गया है. मुझे लगा कि पिन पेट में चला गया है. इसकी जानकारी मार्च में तब हुई, जब सांस लेने में दिक्कत होने लगी और इसी के साथ खांसी और निमोनिया की शिकायत हुई. इसके बाद डॉक्टर के पास गई. हालांकि दवा से राहत नहीं मिली तो वर्षा को पल्मोनोलॉजिस्ट से कंसल्ट करने पहुंची. इसके बाद सीटी स्कैन कराया तो लंग्स में पेंच फंसे होने का पता चला.
यह भी पढ़ें: कितनी खतरनाक है 'ब्रेन ब्लीडिंग' जिसकी वजह से हुई सद्गुरु की सर्जरी, इस तरह का सिर दर्द खतरे का संकेत
इसके बाद लंग्स से पेंच निकालने के लिए कोलकाता के मेडिका सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में सर्जरी की गई. पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. देबराज जश ने इस केस को बेहद दुर्लभ बताया. डॉक्टर ने कहा कि उन्होंने कभी-कभी ऐसे मामले सामने आए हैं, जब सूखे मेवे या सुपारी लोगों के फेफड़ों में चली गई, लेकिन ऐसे ज्यादातर मामलों में छोटे बच्चे या 80 से ऊपर के बुजुर्ग होते हैं. 30 साल की महिला मरीज अपवाद है.
वर्षा की सर्जरी के लिए डॉ. जश ने फ़ाइब्रोऑप्टिक ब्रोंकोस्कोप के साथ एक छोटा कैमरा सांस नली में डाला, लेकिन पेंच नहीं निकल सका. वर्षी इस सर्जरी को लेकर काफी डरी हुई थीं, इसके बाद पेशेंट की काउंसलिंग की. इसके बाद सर्जरी की प्रक्रिया 30 मिनट तक चली. सफल सर्जरी के बाद वर्षा को चार दिन बाद छुट्टी दे दी गई.
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.