
ड्रोन के ख़तरों को लेकर पीएम मोदी को पहले ही आगाह कर चुके थे अमरिंदर सिंह? - प्रेस रिव्यू
BBC
जम्मू एयर फ़ोर्स स्टेशन में विस्फोट के बाद यह कयास सबसे अधिक लगाया जा रहा है कि ड्रोन के ज़रिए इस घटना को अंजाम दिया गया है. पढ़िए आज के अख़बारों में क्या कुछ है ख़ास.
जम्मू एयर फ़ोर्स स्टेशन में धमाकों से कई महीनों पहले पंजाब के मुख्ममंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर ड्रोन और यूएवी (अनमैंड एरियल विहिकल) के ज़रिए गंभीर घटनाओं को लेकर पहले ही आगाह कर दिया था. द इंडियन एक्सप्रेस अख़बार ने पंजाब के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि नवंबर में भेजे गए इस पत्र में इन ख़तरों को विस्तार से बताते हुए इनके ख़िलाफ़ तैयारी पर बल दिया गया था. यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में मोदी सरकार अब क्या नया करने की तैयारी में है? इससे पहले अमरिंदर सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात की थी और इन्हीं मुद्दों पर बात की थी. अधिकारियों का कहना है कि बीते दो सालों से पंजाब में 70-80 बार ड्रोन को देखा जा चुका है और कुछ मामलों में उन्हें गिराया गया है.More Related News