ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर से मुंबई में टीकाकरण को मिलेगी रफ्तार, 24 घंटों की समयसीमा तय
NDTV India
बीएमसी की ओर से बताया गया है कि ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर बड़े ग्राउंड जैसे अंधेरी स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड, कूपरेज ग्राउंड, शिवाजी स्टेडियम, ओवल मैदान, ब्रेबोर्न स्टेडियम, एमआईजी ग्राउंड, एमसीए ग्राउंड, रिलायंस जियो गार्डन और यहां तक कि वानखेड़े स्टेडियम में स्थापित किए जाएंगे.
मुंबई में जल्द ही ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाएंगे, ऐसा 24 घंटों के भीतर ही हो सकता है. शहर के नगरीय निकाय ने अधिकारियों के समक्ष इसके लिए डेडलाइन दी है, ऐसे वैक्सीनेशन सेंटर हर एडमिनिस्ट्रेटिव जोन में तैयार करने को कहा गया है. बीएमसी ने इसके लिए ब्लूप्रिंट तैयार करने का फैसला किया है हालांकि देश के अन्य राज्यों की तरह महाराष्ट्र भी इस समय कोरोना वैक्सीन की कमी का सामना कर रहा है. बीएमसी की ओर से बताया गया है कि ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर बड़े ग्राउंड जैसे अंधेरी स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड, कूपरेज ग्राउंड, शिवाजी स्टेडियम, ओवल मैदान, ब्रेबोर्न स्टेडियम, एमआईजी ग्राउंड, एमसीए ग्राउंड, रिलायंस जियो गार्डन और यहां तक कि वानखेड़े स्टेडियम में स्थापित किए जाएंगे.More Related News