
ड्रग माफ़िया से शादी कर सुर्खियों में आई थीं Mamta Kulkarni, साध्वी बन सामने आईं तो चौंक गए थे सब
ABP News
ममता का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन तब और चर्चा में आ गया जब उन्होंने ड्रग माफ़िया विक्की गोस्वामी से 2002 में शादी कर ली. विक्की से शादी के बाद ममता ने अचानक बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था. इसके बाद वह विक्की से शादी कर केन्या में बस गई थीं.
90 के दशक में कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने सिल्वर स्क्रीन पर अपना जलवा बिखेरा. इनमें ममता कुलकर्णी(Mamta Kulkarni) का भी नाम शामिल है जो कि किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. ममता ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया था जिनमें 'बाज़ी', 'नसीब', 'करण अर्जुन' और 'आशिक आवारा' सहित कई फ़िल्में शामिल हैं. इन फिल्मों में वह शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार्स के साथ नज़र आई थीं.More Related News