
ड्रग कंट्रोलर से दिल्ली HC- जांच करो गंभीर ने फैबीफ्लू कैसे खरीदी
The Quint
fabiflu gautam gambhir: दिल्ली हाई कोर्ट ने 24 मई को ड्रग कंट्रोलर को गौतम गंभीर की फैबीफ्लू की खरीद और डिस्ट्रीब्यूशन की जांच करने के निर्देश दिए, delhi high court asks drug controller to probe fabiflu procurement and distribution by gautam gambhir
दिल्ली हाई कोर्ट ने 24 मई को बीजेपी सांसद गौतम गंभीर की फैबीफ्लू की खरीद और डिस्ट्रीब्यूशन की जांच करने के निर्देश दिए. कोर्ट ने दिल्ली के ड्रग कंट्रोलर से कहा है कि वो जांच करे और कानून के मुताबिक जरूरी कार्रवाई भी करे. फैबीफ्लू कोविड संक्रमण के इलाज में इस्तेमाल होने वाला जरूरी ड्रग है.कोर्ट ने ड्रग कंट्रोलर से एक हफ्ते के अंदर जांच की स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है. साथ ही हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से केस संबंधित सभी जरूरी सामान ड्रग कंट्रोलर को सौंपने के निर्देश दिए.दिल्ली पुलिस नेताओं के कोविड ड्रग जमा करने के मामले की जांच कर रही थी.कोर्ट ने क्या कहा?हाई कोर्ट ने कहा कि गौतम गंभीर के इरादे अच्छे हो सकते हैं, लेकिन संकट के समय में ये 'जिम्मेदार बर्ताव' नहीं था.“मुद्दा ये है कि जब सब चीजों की सप्लाई कम है तो क्या ये जिम्मेदाराना बर्ताव था? क्या उन्हें ये नहीं समझना चाहिए था कि इससे दूसरों के लिए सप्लाई कम हो जाएगी? इसकी वजह से कई लोगों को दिक्कत हुई होगी.” दिल्ली हाई कोर्टकोर्ट ने कहा, "जिस तरह गंभीर ने काम किया, उससे नुकसान हुआ है. 10 और लोग खड़े हो जाएंगे और कहेंगे कि हम भी यही मोडस ऑपरेंडी अपनाएंगे. ऐसा नहीं चलेगा."कोर्ट ने AAP विधायक प्रीति तोमर और प्रवीण कुमार के खिलाफ आरोपों का भी संज्ञान लिया. कोर्ट ने कहा कि ड्रग कंट्रोलर दोनों के खिलाफ भी जांच करे और एक हफ्ते में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करे. दोनों विधायकों के खिलाफ मेडिकल ऑक्सीजन खरीदने से संबंधित आरोप हैंहाई कोर्ट ने स्पष्ट किया कि उसने गंभीर या दोनों विधायकों के खिलाफ 'कोई कार्रवाई करने' का निर्देश नहीं दिया है. मामले में अगली सुनवाई 31 मई को होगी.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...More Related News