![ड्रग्स तस्करी, आतंकी से लेकर जम्मू कश्मीर तक, एक क्लिक में जानें- मोहन भागवत की ये 10 बड़ी बातें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/15/b7a88be8be75b91dc5802b5666f1316c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
ड्रग्स तस्करी, आतंकी से लेकर जम्मू कश्मीर तक, एक क्लिक में जानें- मोहन भागवत की ये 10 बड़ी बातें
ABP News
ड्रग्स तस्करी, आतंकी से लेकर जम्मू कश्मीर तक, एक क्लिक में जानें- मोहन भागवत की ये 10 बड़ी बातें
Mohan Bhatwat 10 big Statement: राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के सर संघचालक (आरएसएस) मोहन भागवत ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को एक के बाद एक कई संदेश दिए. संघ के 96वें स्थापना दिवस के मौके पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम ऐसी संस्कृति नहीं चाहते हैं जो कि विभाजन को चौड़ा करे, बल्कि हमें ऐसी संस्कृति चाहिए जो राष्ट्र को एक साथ बांधे और प्रेम को बढ़ावा दे. शस्त्र पूजा के बाद उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 1947 को हम स्वतंत्र हुए हमें ये स्वाधीनता रातों रात नहीं मिली. उन्होंने कहा कि जिस दिन हम स्वतंत्र हुए उस दिन स्वतंत्रता के आनंद के साथ हमने एक अत्यंत वेदना भी अपने मन में अनुभव की वो दर्द अभी तक गया नहीं है.
विभाजन की टीस बरकरार