
ड्रग्स केस: NCB ने अभिनेता एजाज खान को किया गिरफ्तार, घर से मिली प्रतिबंधित दवाएं
NDTV India
इससे पहले एंटी-ड्रग एजेंसी ने गुरुवार (26 मार्च) की रात मुंबई में कई जगहों पर छापेमारी की थी, जिसमें करीब 2 करोड़ कीमत के ड्रग्स की बरामदगी भी हुई थी.
मुंबई में ड्रग्स तस्करी के लिंक की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक और बड़ी गिरफ्तारी की है. NCB ने अभिनेता एजाज़ खान को गिरफ्तार किया. NCB के मुताबिक एजाज़ पहले से गिरफ्तार ड्रग तस्कर शादाब बटाटा के ड्रग सप्लाई सिंडिकेट का हिस्सा है. इतना ही नहीं एजाज़ के घर से प्रतिबंधित दवाई AlPRAZOLAM Tablet भी मिले हैं. इससे पहले एंटी-ड्रग एजेंसी ने गुरुवार (26 मार्च) की रात मुंबई में कई जगहों पर छापेमारी की थी, जिसमें करीब 2 करोड़ कीमत के ड्रग्स की बरामदगी भी हुई थी. तब एनसीबी ने मुंबई के बडे़ ड्रग्स तस्करों में से एक फारूख बटाटा के बेटे शादाब बटाटा को गिरफ्तार किया था.More Related News