'ड्रग्स' की आदत के पीछे इस ग्रह का होता है हाथ, कल बन रहा है इस पाप ग्रह को शांत करने का विशेष संयोग
ABP News
Rahu Ke Upay: ड्रग्स की लत व्यक्ति के साथ साथ उसके आसपास रहने वालों को भी प्रभावित करती हैं. नशे की लत के पीछे इस पाप ग्रह का बड़ा हाथ होता है. इस ग्रह के बारे में आइए जानते हैं.
Rahu Ke Upay: ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे ग्रहों की भी चर्चा की गई है जो व्यक्ति को बुरी आदतों की तरफ बहुत जल्द आकर्षित करते हैं. ये ग्रह जब कुंडली में कमजोर अवस्था में होते हैं या पीड़ित होते हैं तो व्यक्ति ड्रग्स या नशे का आदी हो जाता है. ये ग्रह कौन सा है आइए जानते हैं-
राहु बनाता है नशे का आदीज्योतिष शास्त्र में राहु को पाप ग्रहों की श्रेणी में रखा गया है. राहु को अत्यंत रहस्यमय ग्रह भी कहा गया है. जीवन में होने वाली घटनाओं के पीछे इस ग्रह का बड़ा हाथ होता है. राहु के बारे में कहा जाता है कि ये एक ऐसा ग्रह है जो रंक से राजा और राजा से रंक बनाने की क्षमता रखता है. इसीलिए इस ग्रह को रहस्यमयी ग्रह कहा गया है. राहु अशुभ होने पर व्यक्ति को गलत संगत के साथ-साथ ड्रग्स, शराब जैसी बुरी आदतें भी प्रदान करता है. ज्योतिष शास्त्र में बुरी आदतों का कारक राहु को ही माना गया है. माना गया है कि जन्म कुंडली में जब पाप ग्रह राहु पहले, दूसरे,सातवें और 12वें भाव में विराजमान होता है तो किसी न किसी प्रकार के नशे का आदी बनाता है, या फिर आकर्षण पैदा करता है. राहु जब शुक्र के प्रभाव में आता है तो व्यक्ति आनंद के लिए ड्रग्स लेता है. वहीं क्रूर ग्रहों के संपर्क में आने पर व्यक्ति अलग अलग तरह के नशे की खोज में रहता है.