ड्यूटी पर हैं 'बुलडोजर बाबा', गाजियाबाद के SSP और सोनभद्र के DM को किया गया सस्पेंड
ABP News
सोनभद्र के डीएम को खनन और निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार और चुनाव के दौरान ठीक से काम नहीं करने के कारण, गाजियाबाद के एसएसपी को कर्तव्यों का पालन न करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीएम पद की शपथ लेने के बाद एक्शन में हैं. वह लगातार दूसरी बार सूबे की सत्ता पर काबिज हुए हैं. अपने दूसरे कार्यकाल के शुरुआती दौर में उन्होंने कई अधिकारियों के खिलाफ कड़े फैसले लिए हैं. सीएम योगी ने भ्रष्टाचार और ढिलाई के आरोप में जिलाधिकारी सोनभद्र टीके शिबू और गाजियाबाद के एसएसपी को निलंबित कर दिया है. न केवल मुख्यमंत्री बल्कि उनके मंत्रिपरिषद ने भी अपने-अपने विभागों का कार्यभार संभालने के तुरंत बाद जमीन पर काम करना शुरू कर दिया है.
यूपी के सीएम ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत ढीले अधिकारियों पर कार्रवाई करके की है. नए मंत्रियों को जहां 100 दिन का एजेंडा सौंपा गया है, वहीं गुरुवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत मुख्यमंत्री ने सोनभद्र के डीएम टीके शिबू और गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार को निलंबित कर दिया.