![डोमिनिसिया में सीआईडी विभाग की कस्टडी में है भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/26/ace7f10b7bae29856efe04296aac8e17_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
डोमिनिसिया में सीआईडी विभाग की कस्टडी में है भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी
ABP News
चोकसी और उसके भतीजे नीरव मोदी पर कुछ बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ कथित तौर पर 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है. नीरव मोदी अभी लंदन की एक जेल में बंद है। दोनों के खिलाफ केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जांच कर रहा है.
भगोड़े कारोबारी मेहुल चौकसी डोमिनिसिया में क्रमिनिल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) की कस्टडी में है. यह दवा एंटिगुआ की मीडिया रिपोर्ट्स में किया गया है. इससे पहले, एंटीगुआ एवं बारबुडा में रह रहे भगोड़े हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी के लापता हो जाने की लगातार खबर सामने आ रही थी. उल्लेखनीय है कि चोकसी पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ कथित तौर पर 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में वांछित है. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया था कि चोकसी के खिलाफ लगे आरोपों की जांच कर रही सीबीआई इन खबरों की ‘‘औपचारिक और अनौपचारिक’’ मंचों के जरिए पुष्टि कर रही है. इंटरपोल ने भी एजेंसी के अनुरोध पर उसके खिलाफ ‘रेड कॉर्नर नोटिस’ जारी किया है.More Related News