![डोमिनिका में मेहुल चोकसी की जमानत अर्जी खारिज, मजिस्ट्रेट के सामने अवैध घुसपैठ के आरोपों को नकारा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/03/915b787851353423498e9468225981f5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
डोमिनिका में मेहुल चोकसी की जमानत अर्जी खारिज, मजिस्ट्रेट के सामने अवैध घुसपैठ के आरोपों को नकारा
ABP News
चोकसी ने दावा किया था कि उसे एंटीगुआ एंड बारबुडा से अपहरण कर जबरन कैरीबियाई द्वीप देश में लाया गया. वहीं, चोकसी के वकीन ने कहा कि हमारा मानना है कि मेहुल चौकसी अवैध हिरासत में है.चोकसी 23 मई को एंटीगुआ से रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था, जहां वह 2018 से एक नागरिक के रूप में रह रहा था. उसे पड़ोसी डोमिनिका में अवैध रूप से प्रवेश करने पर हिरासत में लिया गया था.
Mehul Choksi Update: 14 हजार करोड़ के बैंक घोटालेबाज़ और भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को डोमिनिका में कोई राहत नहीं मिली है. तीन घंटे लंबी चली सुनवाई के बाद डोमेनिका कोर्ट ने मेहुल की जमानत अर्जी खारिज कर दी. मजिस्ट्रेट के सामने पेशी के दौरान चोकसी ने डोमेनिका में अवैध घुसपैठ के आरोपों को पूरी तरह नकार दिया. अब इस मामले में अगली सुनवाई 14 जून को होगी. चोकसी व्हीलचेयर पर बैठकर मजिस्ट्रेट के सामने पहुंचा था. प्रत्यार्पण करने के मामले में आज डोमिनिका की हाई कोर्ट में फिर सुनवाई होगी. कोर्ट मेहुल के भारत प्रत्यर्पण का फैसला सुना सकता है. मेरा अपहरण कर जबरन ले जाया गया- चोकसीMore Related News