![डोमिनिका में मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी के बाद एंटीगुआ ने कहा- 'यहां लाने की जरूरत नहीं, सीधे भारत को सौंपें'](https://c.ndtvimg.com/2019-03/ogks0jm_mehul-choksi-twitter_625x300_22_March_19.jpg)
डोमिनिका में मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी के बाद एंटीगुआ ने कहा- 'यहां लाने की जरूरत नहीं, सीधे भारत को सौंपें'
NDTV India
मंगलवार रात को डोमिनिका में चोकसी की गिरफ्तारी की खबरों के बाद एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउने ने स्थानीय मीडिया से कहा कि उन्होंने डोमिनिका के प्राधिकारियों को चोकसी को भारत प्रत्यर्पित करने के ‘स्पष्ट निर्देश’ दिए हैं.
एंटीगुआ एंड बारबुडा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउने ने पड़ोसी देश डोमिनिका से भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी को सीधे भारत को सौंपने के लिए कहा है. स्थानीय मीडिया में आयी खबरों के अनुसार, हीरा कारोबारी चोकसी को डोमिनिका में पकड़ा गया है. मंगलवार रात (स्थानीय समयानुसार) को डोमिनिका में चोकसी की गिरफ्तारी की खबरों के बाद ब्राउने ने स्थानीय मीडिया से कहा कि उन्होंने डोमिनिका के प्राधिकारियों को चोकसी को भारत प्रत्यर्पित करने के ‘स्पष्ट निर्देश' दिए हैं.More Related News