डोमिनिका ने भगोड़ा मेहुल चोकसी के ख़िलाफ़ देश में ‘अवैध प्रवेश’ का आरोप वापस लिया
The Wire
भगोड़ा हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी पंजाब नेशनल बैंक के साथ 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में वांछित है. जनवरी 2018 में गिरफ़्तारी से बचने के लिए वह भारत से भागकर कैरिबियाई द्वीपीय देश एंटीगुआ एवं बारबुडा में नागरिकता लेकर रह रहा है. एंटीगुआ और बारबुडा से लापता होने के बाद पिछले साल मई में कैरिबियाई द्वीपीय देश डोमिनिका ने उसे हिरासत में लिया था.
नई दिल्ली: डोमिनिका की सरकार ने पीएनबी बैंक घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी को राहत देते हुए पिछले साल मई में एंटीगुआ और बारबुडा से ‘संदिग्ध परिस्थितियों और अवैध तरीके से’ देश में प्रवेश करने के आरोपों को वापस ले लिया है. उसके प्रवक्ता ने लंदन में यह जानकारी दी.
चोकसी को एंटीगुआ और बारबुडा से लापता होने के बाद पिछले साल मई में कैरिबियाई द्वीपीय देश डोमिनिका ने उसे हिरासत में लिया था.
चोकसी पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से कथित तौर पर 13,500 करोड़ रुपये का घोटाला करने के बाद जांच से बचने के लिए भागकर एंटीगुआ और बारबुडा चला गया था और वहां की नागरिकता ले ली थी. इस मामले में उसका भांजा नीरव मोदी सह-अभियुक्त है.
डोमिनिका की उच्च न्यायालय ने चोकसी को 51 दिनों के बाद जमानत दी थी. इस दौरान भारत ने उसे वापस लेने की कोशिश की थी और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम वहां पर निजी विमान के साथ डेरा डाले हुए थी.