डोनाल्ड ट्रंप ने महाभियोग में बरी होने के बाद सार्वजनिक जीवन में सक्रिय होने का संकेत दिया
NDTV India
अमेरिकी सीनेट से दूसरे महाभियोग (Impeachment) मुकदमे में बरी होने के बाद पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपने लाखों समर्थकों से कहा है कि वह सक्रिय सार्वजनिक जीवन के एक और चरण के लिए तैयार हैं. 100 सदस्य सीनेट में ट्रंप के खिलाफ महाभियोग के पक्ष में 57 और विपक्ष में 43 वोट पड़े.
अमेरिकी सीनेट से दूसरे महाभियोग (Impeachment) मुकदमे में बरी होने के बाद पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपने लाखों समर्थकों से कहा है कि वह सक्रिय सार्वजनिक जीवन के एक और चरण के लिए तैयार हैं. 100 सदस्य सीनेट में ट्रंप के खिलाफ महाभियोग के पक्ष में 57 और विपक्ष में 43 वोट पड़े. पूर्व राष्ट्रपति को दोषी ठहराने के लिए दो तिहाई बहुमत के लिए 10 वोट कम पड़े. रिपब्लिकन पार्टी के ट्रंप अबतक के पहले राष्ट्रपति हैं जिनके खिलाफ दो बार महाभियोग चलाया गया है और ऐसे पहले राष्ट्रपति हैं जिन्हें पद छोड़ने के बाद भी महाभियोग का सामना करना पड़ा. 74 वर्षीय ट्रंप पर विद्रोह भड़काने का आरोप है. यह इल्जाम छह जनवरी को उनके समर्थकों द्वारा अमेरिकी कैपिटल (संसद भवन) पर हमले से संबंधित है. बहरहाल, ट्रंप ने एक बयान में कहा, ''अमेरिका को फिर से महान बनाने के हमारे ऐतिहासिक, देशभक्त और खूबसूरत आंदोलन की सिर्फ शुरुआत है. आने वाले महीनों में मेरे पास आपसे साझा करने के लिए बहुत कुछ होगा और मैं अपने सभी लोगों के लिए अमेरिका की महानता हासिल करने के वास्ते अपनी अविश्वसनीय यात्रा को जारी रखने के लिए तत्पर हूं. ऐसा कुछ कभी नहीं हुआ.''More Related News