
डोनाल्ड ट्रंप की बढ़ सकती है मुश्किलें, कैपिटल हिंसा की जांच के लिए चयन समिति बनाएंगे यूएस हाउस डेमोक्रेटस
ABP News
हिंसा में एक कैपिटल पुलिस अधिकारी सहित पांच लोगों की मौत हो गई थी. यह घटना उस समय की है जब पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों की भीड़ ने कांग्रेस को राष्ट्रपति जो बाइडेन की चुनावी जीत को प्रमाणित करने से रोकने के लिए कैपिटल को तोड़ दिया.
नई दिल्ली: अमेरिकी हाउस डेमोक्रेट्स ने 6 जनवरी को हुए घातक कैपिटल हिंसा की जांच के लिए एक विशेष कांग्रेस कमेटी का गठन करने का फैसला किया है. स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पेलोसी ने कैपिटल में कहा कि यह जरूरी है कि जो हुआ उसके हमें उसके पीछे की सच्चाई जाननी चाहिए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार पेलोसी ने कहा कि यह जांच विस्तार से होगी और इसके लिए कोई समयसीमा नहीं गई है. पेलोसी ने समिति की संरचना के बारे में विवरण नहीं बताया और यह भी नहीं बताया कि वह इसका नेतृत्व करने के लिए किसे चुनेगी. सीनेट रिपब्लिकन ने पिछले महीने जांच करने के लिए 9/11 आयोग पर आधारित एक स्वतंत्र पैनल स्थापित करने के लिए कानून को अवरुद्ध कर दिया था.More Related News