
डोनाल्ड ट्रंप की कंपनी और इसके CFO पर टैक्स फ्रॉड केस में आज तय होंगे आरोप : US मीडिया
NDTV India
रिपोर्ट्स के मुताबिक- ट्रंप पर आरोप लगाए जाने की उम्मीद नहीं है, लेकिन ये भी पूर्व राष्ट्रपति के लिए एक बड़ा झटका होगा, क्योंकि उनके लिए कहा जाता है कि 2024 में वह एक बार फिर व्हाइट हाउस के लिए दौड़ लगा सकते हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए आने वाले दिन भी मुश्किलों भरे हैं. अमेरिका मीडिया के मुताबिक- पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कंपनी और उसमें लंबे समय से कार्यरत चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर पर गुरुवार को टैक्स संबंधी अपराधों में आरोप तय किए जाएंगे. मैनहट्टन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ने दो साल तक जांच करने के बाद ट्रंप संस्था में कथित धोखाधड़ी के मामले में पहला आपराधिक मामला दर्ज किया है.More Related News