
डॉ हर्षवर्धन का दावा- साल के अंत तक भारत सभी वयस्कों का टीकाकरण करने की पोजिशन में होगा
ABP News
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने शुक्रवार को कहा कि भारत 2021 के अंत तक पूरी वयस्क आबादी का टीकाकरण करने की स्थिति में होगा. डॉ. हर्षवर्धन के अनुसार , भारत अगस्त और दिसंबर 2021 के बीच 216 करोड़ वैक्सीन डोज हासिल कर लेगा, जबकि इस साल जुलाई तक 51 करोड़ डोज खरीद ली जाएंगी.
नई दिल्लीः केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने शुक्रवार को कहा कि भारत 2021 के अंत तक कम से कम अपनी पूरी वयस्क आबादी को टीकाकरण करने की स्थिति में होगा. उन्होंने नौ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में महामारी की स्थिति की समीक्षा के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए एक बैठक की. इसमें उन्होंने कहा, "अगस्त और दिसंबर 2021 के बीच भारत 216 करोड़ वैक्सीन डोज की खरीद कर लेगा, जबकि इस साल जुलाई तक 51 करोड़ डोज की खरीद हो जाएगी." स्वास्थ्य मंत्रालय के एक स्टेटमेंट के अनुसार, हर्षवर्धन ने भविष्य में वायरस के म्यूटेट होने और बच्चों पर इसके प्रभाव की अटकलों पर भी बात की और कहा कि ऐसी किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को अपग्रेड किया जा रहा है. आगामी महीनों में देश में वैक्सीन के उत्पादन में आएगी तेजीस्वास्थ्य मंत्री ने टीकाकरण में तेजी लाने की आवश्यकता पर जोर दिया और केंद्र सरकार द्वारा दूसरी डोज के लिए 70 प्रतिशत डोज उपलब्ध कराए जाने की बात दोहराई. स्टेटमेंट में कहा गया है कि उन्होंने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से वैक्सीन की बर्बादी के प्रति सतर्क रहने का भी अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि सरकार देश में वैक्सीन की उपलब्धता बढ़ाने के लिए वैक्सीन निर्माताओं को सपोर्ट कर रही है. उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले महीनों में देश में टीकों के उत्पादन में तेजी से वृद्धि होगी. स्टेटमेंट के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि साल के अंत तक देश कम से कम अपनी पूरी वयस्क आबादी का टीकाकरण करने की स्थिति में होगा. छोटे राज्य में संक्रमण के मामले बढ़ने पर जताई चिंतास्वास्थ्य मंत्री छोटे राज्य में संक्रमण के मामले बढ़ने पर चिंता जताई और कहा कि सतर्क रहने की सख्त जरूरत है. उन्होंने राज्यों से महामारी के खिलाफ लड़ने के लिए टेस्ट, ट्रैकिंग, ट्रेसिंग, उपचार और अब टीकाकरण के साथ-साथ कोविड-19- एप्रोपप्रिएट बिहेवियर के बुनियादी सिद्धांतों का पालन करने के लिए कहा.More Related News