![डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज ने स्पुतनिक-वी वैक्सीन की पहली खुराक की आपूर्ति पूरे देश में शुरू की](https://c.ndtvimg.com/2021-07/feq48kp_sputnik-v-vaccine-reuters-650_625x300_13_July_21.jpg)
डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज ने स्पुतनिक-वी वैक्सीन की पहली खुराक की आपूर्ति पूरे देश में शुरू की
NDTV India
डॉ रेड्डीज के प्रवक्ता ने कहा कि पहली खुराक की आपूर्ति के बाद बराबर मात्रा में दूसरी खुराक की आपूर्ति की जाएगी. कंपनी ने स्पुतनिक-वी टीके की उपलब्धता को लेकर लोगों को ताजा जानकारी देने के लिये वेबसाइट भी शुरू की है.
डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज ने मंगलवार को कहा कि उसने रूस की कोविड-19 वैक्सीन स्पुतनिक- वी की पहली खुराक की आपूर्ति पूरे देश के साझेदार अस्पतालों में शुरू कर दी है. इससे पहले खबर आई थी कि पैनेसिया बायोटेक ने भारत में बिक्री के लिए उसके द्वारा विनिर्मित रूसी स्पुतनिक वी वैक्सीन के दूसरे घटक की पहली खेप की आपूर्ति की है. डॉ रेड्डीज ने इससे पहले रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष से आपूर्ति बाधाओं के बाद स्पुतनिक वी की पहली खुराक की आपूर्ति को टाल दिया था.More Related News