![डॉलर के सामने गिरता रुपया, आम लोगों की जेब पर क्या होगा असर](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/4871/production/_102254581_a33e2b12-41eb-4660-8055-5ce7a4773dc8.jpg)
डॉलर के सामने गिरता रुपया, आम लोगों की जेब पर क्या होगा असर
BBC
अमेरिकी डॉलर के मुक़ाबले भारतीय रुपये का मूल्य लगातार कमज़ोर होता जा रहा है. इसकी आँच आम लोगों तक पहुँच सकती है. जानिए क्या कहते हैं जानकार.
9 मई को शुरुआती कारोबार में भारत की मुद्रा रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 51 पैसे गिरकर 77.41 रुपये के अब तक के सबसे निचले स्तर पर आ गया.
पिछले कुछ दिनों में इस बात पर भी चिंता जताई जा रही है कि भारत का विदेशी मुद्रा भंडार भी लगातार कम होता जा रहा और कई हफ़्तों से चल रही गिरावट की वजह से ये 600 अरब डॉलर से नीचे पहुंच चुका है.
सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, "मोदी जी जब रुपया गिरता था तो आप मनमोहन जी की आलोचना करते थे. अब रुपया अपने अब तक के सबसे कम मूल्य पर है. लेकिन मैं आंख मूंदकर आपकी आलोचना नहीं करूंगा. गिरता हुआ रुपया निर्यात के लिए अच्छा है बशर्ते हम निर्यातकों को पूंजी के साथ समर्थन दें और रोज़गार सृजित करने में मदद करें. हमारी अर्थव्यवस्था के प्रबंधन पर ध्यान दें, न कि मीडिया की सुर्खियों पर."
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक ट्वीट में कहा, "भारत के इतिहास में आज - रूपया ICU में है, - ₹ मार्गदर्शक मंडल की उम्र कब की पार कर चुका, - NPA 75 साल में सबसे ज़्यादा है, - सर्वाधिक बेरोज़गारी है, - महंगाई की मार ने कमर तोड़ दी है, - सर्वाधिक महँगा पेट्रोल और डीज़ल है, मोदी है तो मुमकिन है."
2014 के लोक सभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार की लगातार आलोचना की थी. सोमवार को रुपये में आई भरी गिरावट के बाद कांग्रेस ने एक पुराना वीडियो भी ट्वीट किया जिसमें मोदी रूपए में आ रही गिरावट के लिए केंद्र सरकार की आलोचना करते दिख रहे हैं.