
'डॉलरिया गांव' के पिता-पुत्र ने कैसे किया करोड़ों का घोटाला
BBC
गुजरात का अखाज गांव एक बार फिर सुर्ख़ियों में है इस बार डॉलर की वजह से नहीं, बल्कि करोड़ों की धोखाधड़ी की वजह से. जानिए पिता-पुत्र ने लोगों को कैसे ठगा.
"मेरे साथ 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई. 15 लाख तो मैंने कर्ज़ लेकर लगाया था. मैं इस धोखाधड़ी के मास्टरमाइंड पिता-पुत्र की जोड़ी को कभी नहीं भूल सकूंगा, क्योंकि मुझे कर्ज़ की किस्तें भी भरनी है. कृपया मेरा नाम न छापें.''
ये दर्द राजस्थान के जयपुर के रहने वाले एक शख्स का है, जो ठगी के शिकार हुए हैं. अपना दर्द सुनाते वक़्त वो तक़रीबन रो पड़े. उनका कहना है कि जब लोग ये जानेंगे कि वो ठगी के शिकार हुए हैं तो लोग उन्हें नीचा दिखाएंगे.
इसी तरह की ठगी की कई घटनाएं गुजरात समेत देश के कई राज्यों में हुई हैं.
इन लोगों से कथित तौर पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले पिता-पुत्र की जोड़ी गुजरात के मेहसाणा के अखाज गांव की है.
अहमदाबाद से क़रीब 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ये गांव डॉलरिया गांव के नाम से भी मशहूर है.