![डॉमिनोज़ का पित्ज़ा ऑर्डर करने वालों को ये ख़बर डरा सकती है - प्रेस रिव्यू](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/030D/production/_118118700_gettyimages-1201451486.jpg)
डॉमिनोज़ का पित्ज़ा ऑर्डर करने वालों को ये ख़बर डरा सकती है - प्रेस रिव्यू
BBC
डॉमिनोज़ पित्ज़ा की ख़बर, यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू पर लिया फ़ैसला, और कोरोना को लेकर एक गंभीर चिंता. अख़बारों की कुछ अहम सुर्खियाँ.
डेटा लीक होना या चोरी होना कोई नयी बात नहीं है. इसी क्रम में अब डॉमिनोज़ पित्ज़ा का नाम भी जुड़ गया है. डॉमिनोज़ के लाखों ग्राहकों के ऑनलाइन रिकॉर्ड के कथित तौर पर ऑनलाइन लीक होने का मामला सामने आया है. बिज़नेस स्टैंडर्ड की ख़बर के अनुसार, इसराइल की साइबर क्राइम इंटेलिजेंस कंपनी हडसन रॉक के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी एलन गैल के मुताबिक़, क़रीब 13 टेराबाइट डेटा के लीक होने की आशंका है. रविवार को एक ट्वीट करके उन्होंने कहा कि इस डेटा में क़रीब 18 करोड़ ऑर्डर से जुड़ी जानकारी शामिल है. ऑर्डर की जानकारी के तौर पर ग्राहकों के मोबाइल नंबर, ई-मेल अड्रेस, भुगतान संबंधी जानकारी शामिल थी. गैल का दावा है कि यह डेटा डार्क वेब पर बेचा जा रहा था और इसके लिए मोटी रकम मांगी जा रही थी. हालांकि डॉमिनोज़ इंडिया की ओर से एक बयान में कहा गया है कि उनकी नीति के तहत वो ग्राहकों की वित्तीय जानकारियों को जमा नहीं करते हैं. और ऐसे में किसी भी जानकारी को लेकर कोई समझौता नहीं किया गया है. हालांकि उन्होंने ये ज़रूर माना कि कुछ समय पहले जुबिलैंड फूडवर्क्स में सूचना सुरक्षा से जुड़ा एक मामला ज़रूर सामने आया था. जुबिलैंड फूडवर्क्स डोमिनोज़ इंडिया की मूल कंपनी है.More Related News