![डॉक्टर सना राम चंद: पाकिस्तान की प्रशासनिक सेवा में जगह बनाने वाली पहली हिंदू महिला](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/11FAC/production/_118444637_1.jpg)
डॉक्टर सना राम चंद: पाकिस्तान की प्रशासनिक सेवा में जगह बनाने वाली पहली हिंदू महिला
BBC
पाकिस्तान के सिंध में 20 लाख के लगभग हिंदू आबादी रहती है. पूर्व में इस समुदाय की अधिकांश लड़कियों ने स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े रोज़गार को प्राथमिकता दी है.
"मैंने अपने मोबाइल से सभी सोशल मीडिया ऐप्स को डिलीट कर दिया, सामाजिक संबंध ख़त्म कर दिए और आठ महीने दिल और जान से सीएसएस की तैयारी की, और आख़िरकार कामयाब हो गई." डॉक्टटर सना राम चंद वह पहली हिंदू लड़की हैं, जिनका नाम सेंट्रल सुपीरियर सर्विस (सीएसएस) परीक्षा पास करने के बाद पाकिस्तान प्रशासनिक सेवा (पूर्व जिला प्रबंधन समूह या डीएमजी) के लिए सुझाया गया है. पाकिस्तान में स्कूली किताबें क्या हिन्दुओं के ख़िलाफ़ नफ़रत सिखा रही हैं? कोरोना संकट पर पाकिस्तान में भारत के लिए 'दरियादिली’ शुरुआत में उन्हें असिस्टेंट कमिश्नर के रूप में नियुक्त किए जाने की संभावना है.More Related News