![डॉक्टर सच्चे हीरो, कॉरपोरेट की मुनाफाखोरी और सरकार की उपेक्षा के लिए उन पर हमला गलत: चीफ जस्टिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/01/8625444354358d635cf419bab1ecb696_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
डॉक्टर सच्चे हीरो, कॉरपोरेट की मुनाफाखोरी और सरकार की उपेक्षा के लिए उन पर हमला गलत: चीफ जस्टिस
ABP News
डॉक्टर्स डे के मौके पर देश के चीफ जस्टिस एन वी रमना ने डॉक्टर्स के प्रति अपना आभार जताया. उन्होंने आंकड़े का हवाला देते हुए कहा कि कोरोना से लोगों को बचाने में 798 डॉक्टरों ने अपनी जान गवाईं.
पिछले दिनों जब लोग शारीरिक और भावनात्मक रूप से टूटे हुए आइसोलेशन वार्ड में पड़े थे, तब वह डॉक्टर थे जिन्होंने उनकी उम्मीदें ज़िंदा रखीं. जब तक किसी ने उन्हें 24 घंटे पीपीई किट पहने लोगों की सेवा करते न देखा हो. बिना ठीक से आराम किए, बिना उचित भोजन किए कई दिनों तक काम करते न देखा हो तब तक वह उनके त्याग को नहीं समझ सकता. डॉक्टरों के कंधों पर सुपरहीरो वाला कपड़ा नहीं लटका, लेकिन आप सच्चे हीरो हैं. डॉक्टर्स डे पर देश के चीफ जस्टिस एन वी रमना ने अपने भाषण में इन शब्दों के साथ अपना आभार जताया. उन्होंने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आंकड़े का हवाला देते हुए कहा कि कोरोना से लोगों को बचाने में 798 डॉक्टरों ने अपनी जान गवाईं. जस्टिस रमना ने कहा कि वह हृदय से उन डॉक्टरों और मेडिकल प्रोफेशनल्स के लिए प्रार्थना कर रहे हैं जिन्होंने लोगों की सेवा करते हुए अपनी जान दी. उनके परिवार के साथ उन्हें गहरी सहानुभूति है.More Related News