डॉक्टर दंपति की अनोखी पहल, कोविड-19 की दवाइयां इकट्ठा करने को बनाया मिशन
ABP News
डॉक्टर मार्कुस राणे और उनकी पत्नी डॉक्टर रैना ने Meds For More नाम से एक अनोखी पहल शुरू की. उनका मिशन कोविड-19 रिकवर मरीजों से गैर इस्तेमाल दवाइयों को इकट्ठा कर वंचितों तक उसे पहुंचाना है.
मुंबई में एक डॉक्टर दंपति कोविड-19 से ठीक हो चुके मरीजों से दवाइयां इकट्टा कर रहा है और उसे जरूरतमंद मरीजों को उपलब्ध करा रहा है. 1 मई को डॉक्टर मार्कुस राणे और उनकी पत्नी डॉक्टर रैना ने कोविड-19 रिकवर मरीजों से गैर इस्तेमाल दवाइयां बटोरने के लिए Meds For More नाम से एक नागरिक पहल की शुरुआत की. मार्कुस राणे ने कहा, "हमने इस मुहिम को 10 दिन पहले शुरू किया था. हम हाउसिंग सोसायटी से दवाइयां इकट्ठा करते हैं और उन लोगों को उपलब्ध कराते हैं जो उसे खरीदने की क्षमता नहीं रखते." कोरोना संकट काल में डॉक्टर दंपति की अनोखी पहलMore Related News