![डॉक्टरों को ईश्वर का दूसरा रूप ऐसे ही नहीं कहा जाता : 'डॉक्टर्स डे' पर पीएम मोदी](https://c.ndtvimg.com/2021-07/0sqvfjo8_pm-modi_650x400_01_July_21.jpg)
डॉक्टरों को ईश्वर का दूसरा रूप ऐसे ही नहीं कहा जाता : 'डॉक्टर्स डे' पर पीएम मोदी
NDTV India
पीएम ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान ऐसे कितने ही लोग ऐसे होंगे जिनका जीवन किसी संकट में पड़ा होगा, किसी बीमारी या दुर्घटना का शिकार हुआ होगा, या फिर कई बार हमें ऐसा लगने लगा होगा कि क्या हम किसी हमारे अपने को खो देंगे? उन्होंने कहा कि आज जब देश कोरोना से इतनी बड़ी जंग लड़ रहा है तो डॉक्टर्स ने दिन-रात मेहनत करके, लाखों लोगों का जीवन बचाया है.
'डॉक्टर्स डे' के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार के देश के डॉक्टरों को संबोधित किया. IMA यानी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के कार्यक्रम में पीएम ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान ऐसे कितने ही लोग ऐसे होंगे जिनका जीवन किसी संकट में पड़ा होगा, किसी बीमारी या दुर्घटना का शिकार हुआ होगा, या फिर कई बार हमें ऐसा लगने लगा होगा कि क्या हम किसी हमारे अपने को खो देंगे? उन्होंने कहा कि आज जब देश कोरोना से इतनी बड़ी जंग लड़ रहा है तो डॉक्टर्स ने दिन-रात मेहनत करके, लाखों लोगों का जीवन बचाया है. डॉक्टरों को ईश्वर का दूसरा रूप ऐसे ही नहीं कहा जाता.प्रधानमंत्री ने कहा कि यह पुण्य कार्य करते हुए देश के कई डॉक्टर्स ने अपनी जिंदगी भी न्यौछावर कर दी.मैं उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.More Related News