![डॉक्टरों के लिए घातक साबित हो रहा कोरोना, कल 50 की गई जान, अब तक करीब हजार की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/07/ef4b8c498c31aca9478b2048515a47a7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
डॉक्टरों के लिए घातक साबित हो रहा कोरोना, कल 50 की गई जान, अब तक करीब हजार की मौत
ABP News
कोरोना की इस लड़ाई में भगवान का रूप बनकर सामने आए फ्रंट लाइन वर्कर्स 'डॉक्टर्स' के लिए ये जंग भारी साबित होते दिख रही है. बीते दिन 50 डॉक्टर्स ने अपनी जान गवां दी तो वहीं अब तक कुल 1 हजार डॉक्टर्स कोरोना की इस जंग से हार चुके हैं.
पिछले एक साल से अधिक समय से जूझ रहे देश में कोरोना का कोहराम मचा हुआ है. फ्रंट लाइन वर्कर्स, डॉक्टर इस जंग में मरीजों के लिए भगवान का रूप बनकर सामने आए हैं. वहीं, इस कोरोना काल में अब तक मरीजों की जान बचाते-बचाते खुद कोरोना की चपेट में आकर 1 हजार डॉक्टर्स ने अपनी जान गवां दी है. खबरों के मुताबिक बीते दिन देशभर में 50 डॉक्टर्स की मौत हुई है. दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में तैनात 26 साल के जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर, अनस मुजाहिद ने बीते दिन दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि कोरोना से संक्रमित होने के कुछ ही घंटों में उनकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार कोरोना की इस दूसरी लहर में अब तक 244 डॉक्टर्स अपनी जान गवां चुके हैं और इन 244 डॉक्टर्स में अनस सब से कम उम्र वाले डॉक्टर थे.More Related News