डॉक्टरों के खिलाफ हो रही हिंसा के विरोध में कल होगा देशव्यापी प्रदर्शन, लाखों चिकित्सक लेंगे भाग
ABP News
आईएमए का दावा है की विरोध प्रदर्शन में 8 से 9 लाख डॉक्टर शामिल होंगे. जिसमें साढ़ें तीन लाख आईएमए के और बाकी अलग-अलग मेडिकल एसोसिएशन के होंगे.
नई दिल्ली: 18 जून को डॉक्टरों के खिलाफ हो रही हिंसा के विरोध में डॉक्टर प्रदर्शन करेंगे. इस विरोध प्रदर्शन को 'नेशनल प्रोटेस्ट डे' का नाम दिया है. इस दिन डॉक्टर काले कपड़े, बैज, बैंड पहन कर विरोध प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान किसी भी मरीज को कोई तकलीफ नहीं हो ये सुनिश्चित किया जाएगा. देश भर में ये विरोध प्रदर्शन होगा. आईएमए का दावा है की विरोध प्रदर्शन में 8 से 9 लाख डॉक्टर शामिल होंगे. जिसमें साढ़ें तीन लाख आईएमए के और बाकी अलग-अलग मेडिकल एसोसिएशन के होंगे. इस मुद्दे पर एबीपी न्यूज़ से खास बात की आईएमए के सेक्रेटरी जनरल डॉ जयेश लेले ने.More Related News