![डेविड धवन के साथ काम करके क्यों खुश नहीं हैं Bhabi ji Ghar Par Hain के विभूति यानि Aasif Sheikh? सालों बाद खुद किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/05/7de1a4d7ba60a20b289228cdb748d187_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
डेविड धवन के साथ काम करके क्यों खुश नहीं हैं Bhabi ji Ghar Par Hain के विभूति यानि Aasif Sheikh? सालों बाद खुद किया खुलासा
ABP News
आसिफ शेख (Aasif Sheikh) ने हाल ही में डेविड धवन (David Dhawan) की फिल्मों में काम करने के अपने अनुभवों को शेयर किया है.
Aasif Sheikh on Working with David Dhawan: भाबी जी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hain) एंड टीवी का चर्चित शो है जिसका हर किरदार लोगों के दिल और दिमाग पर खूब छा चुका है. पिछले 6 सालों से ये शो लगातार दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. और आज भी ये शो लोगों की फेवरेट लिस्ट में शामिल है. इस शो में आसिफ शेख (Aasif Sheikh) विभूति नारायण मिश्रा के किरदार में नजर आ रहे हैं जिन्हें सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. भले ही आसिफ शेख (Aasif Sheikh) को इस किरदार ने घर घर में पॉपुलर कर दिया हो लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा बनने से पहले आसिफ शेख फिल्मो में नजर आ चुके थे. जी हां...आसिफ शेख ने अपने करियर के शुरूआती दौर में काफी सारी फिल्मों मे काम किया है. डेविड धवन संग की कई फिल्मेंजिन फिल्मों में आसिफ शेख ने काम किया है उन्हें कई बड़े डायरेक्टर्स ने डायरेक्ट किया है. इनमें डेविड धवन का नाम भी शामिल है. डेविड धवन उन निर्देशकों में से एक हैं जिनके साथ काम करने की इच्छा हर एक्टर की होती है लेकिन हाल ही में आसिफ शेख ने एक इंटरव्यू में डेविड धवन संग काम करने के खराब अनुभव को साझा किया है. आसिफ शेख ने माना कि डेविड धवन की जिन फिल्मों में उन्होंने काम किया है उनमें उनके काम को उतनी तरजीह नहीं मिली जितनी कि मिलनी चाहिए थी और उन्हे उम्मीद थी. आपको बता दें कि आसिफ शेख बनारसी बाबू, हसीना मान जाएगी, कुंवारा और जोड़ी नंबर 1 में थे जिन्हें डेविड धवन ने ही डायरेक्ट किया था.More Related News