
डेल्टा वेरिएंट के 'सक्रियता' से अमेरिका में कोविड केसों की संख्या बढ़ी
NDTV India
वैक्सीन की सबसे अधिक उपलब्धता के बावजूद अमेरिका के टीकाकरण अभियान की गति अप्रैल माह से धीमी पड़ी है. राष्ट्रपति जो बाइडेन, अमेरिका के स्वाधीनता दिवस तक 70 फीसदी व्यस्कों के टीकाकरण के अपने लक्ष्य से कुछ पीछे रह गए हैं. टीकाकरण का यह आंकड़ा 67 फीसदी के आसपास रहा.
कोरोनावायरस के अत्यधिक संक्रामक डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) की 'सक्रियता' और वैक्सीनेशन में आई स्थिरता के कारण अमेरिका में कोरोना के मामलों में (Covid Cases in US) तेजी से इजाफा हो रहा है. बुधवार को जारी आंकड़ों से यह खुलासा हुआ है. रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (CDC) के अनुसार, छह जुलाई तक कोरोना के नए मामलों का सात दिन का औसत 13,859 था जो दो सप्ताह पहले की तुलना में 21 फीसदी अधिक है. कोरोना के मामलों में यह उछाल डेल्टा वेरिएंट के कारण आया है जो किसी अन्य स्ट्रेन की तुलना में अधिक संक्रामक माना गया है. सीडीसी के अनुसार, पिछले दो हफ्तों में कोरोना के जो भी नए केस रिकॉर्ड हुए हैं, उसमें करीब 52 फीसदी डेल्टा वेरिएंट के कारण हैं.More Related News