डेल्टा वेरिएंट पूरी तरह से टीकाकरण वाले लोगों को भी कर सकता है संक्रमित- WHO
ABP News
कोरोना का डेल्टा वेरिएंट पहली बार साल 2020 के अंत में भारत में पहचाना गया था. अब ये वेरिएंट प्रमुख तनाव का कारण बन गया है और लगभग सभी देशों में फैल गया है.
Covid Delta Varianty: कोरोना वायरस का डेल्टा वेरिएंट दुनियाभर में तेजी से फैल रहा है. जिस कारण न्यूजीलैंड समेत कुछ देशों में दोबारा लॉकडाउन लगा दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया में गंभीर प्रतिबंध जारी हैं. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन की मुख्य वैज्ञानिक डॉ सौम्या स्वामीनाथन ने कहा है कि डेल्टा वेरिएंट पूरी तरह से टीका लगाए गए लोगों को भी संक्रमित करने में सक्षम है. सीएनबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, डब्ल्यूएचओ के मुख्य वैज्ञानिक ने एक इंटरव्यू में कहा, "इस वक्त हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता दुनियाभर में वैक्सीन की आपूर्ति होनी चाहिए ताकि मृत्यु दर कम की जा सके. ज्यादा इनकम वाले देशों में 50 फीसदी से ज्यादा आबादी को पूरी तरह से टीका लगा दिया गया है. वहीं कुछ देशों में दो फीसदी से भी कम आबादी को टीका लगाया गया है. यही वह जगह है जहां वास्तव में जोखिम है. क्योंकि आने वाले महीनों में यदि वायरस इन देशों में बढ़ जाता है तो डेल्टा की तरह ही एक और वेरिएंट उत्पन्न हो सकता है."More Related News