डेल्टा वेरिएंट को लेकर क्या-क्या कंफ्यूजन और आशंकाएं है, कितना है खतरनाक- उनके जवाब जानिए
ABP News
कोरोना संक्रमण के खिलाफ वैक्सीन को सबसे बड़ा हथियार माना जा रहा है. लेकिन फिर भी कुछ लोग सोचते हैं कि कोरोना के डेल्टा वेरिएंट पर वैक्सीन प्रभावी नहीं है.
नई दिल्ली: कोरोना का डेल्टा वेरिएंट भारत समेत पूरी दुनिया के लिए चिंता का सबब बना हुआ है. कोरोना वायरस का डेल्टा वेरिएंट दूसरे वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा गंभीर है. भारत में अबतक तीन करोड़ 17 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि ज्यादातर लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. लेकिन चार लाख से ज्यादा लोग अभी भी संक्रमित हैं. इनमें ज्यादातर मामले कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट के हैं. डेल्टा वेरिएंट को लेकर लोगों में कुछ कंफ्यूजन भी है, जिसके जवाब हम यहां दे रहे हैं. क्या डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित शख्स पर वैक्सीन काम नहीं करती?कोरोना संक्रमण के खिलाफ वैक्सीन को सबसे बड़ा हथियार माना जा रहा है. लेकिन फिर भी कुछ लोग सोचते हैं कि कोरोना के डेल्टा वेरिएंट पर वैक्सीन प्रभावी नहीं है. ये गलत सोच है. सभी वैक्सीन कोरोना के वेरिएंट के खिलाफ प्रभावी है. आईसीएमआर की ओर से किए गए एक अध्ययन के अनुसार भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (बीबीवी152) कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस (एवाई.1) वेरिएंट के खिलाफ प्रभावी है. आईसीएमआर के अध्ययन से पता चलता है कि कोवैक्सीन डेल्टा, डेल्टा एवाई.1 और बी.1.617.3 वेरिएंट के खिलाफ प्रभावी है.More Related News