डेबिट-क्रेडिट कार्ड फ्रॉड होने पर नहीं डूबेगा आपका पैसा, जानिए कैसे
ABP News
आजकल हम में से अधिकतर लोग पैसों का लेन-देन डेबिट-क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर करते हैं. ऐसे में हमें हर वक्त सतर्क रहने की जरूरत है. डिजिटल ट्रांजेक्शन के चलते फ्रॉड होने के कई मामले सामने आ रहे हैं जिनकी भरपाई करना काफी मुश्किल होता है.
नई दिल्लीः आजकल हम में से अधिकतर लोग पैसों का लेन-देन डेबिट-क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर करते हैं. ऐसे में हमें हर वक्त सतर्क रहने की जरूरत है. डिजिटल ट्रांजेक्शन के चलते फ्रॉड होने के कई मामले सामने आ रहे हैं जिनकी भरपाई करना काफी मुश्किल होता है. ऐसा होने पर कार्ड प्रोटेक्शन प्लान (सीपीपी) आपके लिए काफी लाभकारी साबित हो सकता है. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप इनसे बच सकते हैं. जानें कैसे बचाती है आपको सीपीपीआपने हेल्थ बीमा, एजुकेशन बीमा और लाइफ इंश्योरेंस के बारे में सुना होगा. यह भी कई प्रकार के होते हैं और इसका नाम है सीपीपी. सीपीपी कार्ड का बीमा होता है. यह एसबीआई से लेकर कई बैंक अपने कार्ड के साथ प्रदान करते हैं. इसके लिए आपको 900 से 2100 रुपये तक हर वर्ष चुकाने पड़ते हैं. यह आपको धोखाधड़ी वाली स्थिति होने पर बचाता है. इसमें डेबिट क्रेडिट या डेबिट कार्ड को लेकर ऑनलाइन फ्रॉड, कार्ड गुमने या कार्ड चोरी होने पर हुआ फ्रॉड, धोखाधड़ी, एटीएम पिन के जरिए हुई धोखाधड़ी की स्थिति में उसकी भरपाई का कवर शामिल है.More Related News