
डेनमार्क-नार्वे समेत कई देशों ने AstraZeneca की कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल पर लगाई रोक
NDTV India
खून का थक्का जमने के कुछ मामलों के बाद डेनमार्क ने एस्ट्राजेनेका के इस्तेमाल पर सबसे पहले रोक लगाई थी. डेनमार्क के स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसकी घोषणा की थी.
AstraZeneca's Covid-19 vaccine :डेनमार्क, नार्वे और आइसलैंड ने एस्ट्राजेनेका की कोविड-19 वैक्सीन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. वैक्सीन लेने वाले कुछ लोगों में खून का थक्का (blood clots) जमने की चिंताओं के बाद यह निर्णय किया गया. वहीं यूरोप की दवा निर्माता कंपनियों के नियामक ने जोर देकर कहा कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है.More Related News