
डेनमार्क की संसद ने एक नया द्वीप बनाने को मंज़ूरी दी, क्या है इरादा?
BBC
डेनमार्क इस नये द्वीप पर 35,000 लोगों को बसाना चाहता है, लेकिन पर्यावरणविदों की इसे लेकर कुछ चिंताएं हैं.
डेनमार्क की संसद ने 35,000 लोगों के रहने और कोपेनहेगन बंदरगाह को समुद्र के बढ़ते जल स्तर से बचाने के लिए एक कृत्रिम द्वीप तैयार करने की परियोजना को मंज़ूरी दे दी है. लिनेटहोम नाम के इस विशाल द्वीप को रिंग रोड, टनल और मेट्रो लाइन के माध्यम से डेनमार्क की मुख्यभूमि से जोड़ा जायेगा. बताया गया है कि इसका आकार एक वर्ग मील यानी 2.6 वर्ग किलोमीटर होगा और इस परियोजना पर इसी साल के अंत तक काम शुरू हो जायेगा. हालांकि, इस परियोजना को पर्यावरणविदों से विरोध का सामना करना पड़ रहा है जो इसके निर्माण के संभावित प्रभाव को लेकर चिंतित हैं. इस परियोजना को तैयार करने वालों के अनुसार, इस नये द्वीप के चारों ओर एक बाँध व्यवस्था बनाई जायेगी ताकि समुद्र में बढ़ते जल स्तर और तूफ़ान की लहरों से बंदरगाह की रक्षा की जा सके.More Related News