
डेटिंग के सवाल पर Kareena Kapoor Khan ने Kartik Aaryan से क्यों कहा- 'मुझे तुम पर ट्रस्ट नहीं'?
ABP News
Kartik Aaryan On Dating: कार्तिक आर्यन की डेटिंग की अफवाहें दूर दूर तक फैली हुई है, लेकिन करीना कपूर खान ने कार्तिक के मन की वो बात निकाली जिसपर बेबो को भी यकीन नहीं हुआ...
Kartik Aaryan On Dating: कार्तिक आर्यन...वो नाम जो रील लाइफ हो या फिर रियल लाइफ, हमेशा अपने फ्लर्टी और चार्मिंग अंदाज के लिए जाना जाता है. 'प्यार का पंचनामा' से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले कार्तिक (Kartik Aaryan) को लेकर मीडिया में हमेशा डेटिंग से जुड़ी खबरें आती रहती है. कभी उनका नाम सारा अली खान (Sara Ali Khan) से जुड़ता है तो कभी किर्ती सेनन (Kirti Senon) से. खैर धमाका (Dhamaka) फिल्म स्टार फिलहाल सिंगल होने का दावा करते हैं और डेटिंग की खबरों को झूठ बताते है. लेकिन आखिरी बार जब कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के चैट शो में पहुंचे थे तो बेबो ने भी एक्टर की काफी खिंचाई कर दी थी. करीना ने कार्तिक से डेटिंग के मुद्दे पर काफी सारे सवाल पूछे थे, जिसमें कार्तिक का एक जवाब था कि वो इटरनल प्यार में भरोसा करते हैं, हालांकि करीना कपूर बार बार यही कहती रहीं कि उन्हें कार्तिक पर यकीन नहीं है.