डेटिंग की खबरों के बीच जूहू में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आए Kim Sharma और Leander Paes हाथों में हाथ थामे हुए स्पॉट
ABP News
पिछले काफी वक्त से ये खबरें सामने आ रही हैं कि, लेएंडर पेस और किम शर्मा के बीच प्यार की नई शुरुआत हो रही है. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे के साथ फोटोज शेयर करते रहते हैं.
बॉलीवुड और स्पोर्ट्स का रिश्ता काफी गहरा और पुराना है. सपोर्ट्स में कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने बॉलीवुड में अपने प्यार को ढूंढा और उनसे शादी कर ली. वहीं पिछले काफी दिनों से बॉलीवुड के गलियारों से ये खबर सामने आ रही हैं कि एक्ट्रेस किम शर्मा (Kim Sharma) लेएंडर पेस (Leander Paes) के साथ रिलेशनशिप में है. इस बात में सच्चाई तब नजर आई जब हाल ही में दोनों ने साथ में पब्लिक अपीयरेंस दी है.
जूहू में साथ नजर आए लिएंडर-किम
More Related News