डेटा बेचकर करते थे साइबर ठगी, सरकारी वेबसाइट से फिंगर प्रिंट क्लोन बनाकर यूं खातों से उड़ा देते हैं रुपए
ABP News
गोरखपुर में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां 11 शातिर साइबर अपराधी पकड़े गये हैं. ये डाटा बेचकर लोगों से ठगी करते थे.
Cyber criminals arrested in Gorakhpur: नेपाल से लेकर दिल्ली और हरियाणा समेत कई राज्यों में डेटा बेचकर साइबर ठग मासूम और अनजान लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. गोरखुपर पुलिस ने बड़े गिरोह का भंडाफोड़ कर 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फ्रिंगर प्रिंट का क्लोन और आधार कार्ड नंबर से लोगों के खातों से रुपए उड़ाने वाले इन आरोपियों के पास से पुलिस ने 9 लाख 10 हजार रुपए पुलिस ने बरामद किया है. फिंगर प्रिंट और आधार कार्ड का नंबर चुराने के लिए साइबर ठगों ने सरकारी वेबसाइट का भी इस्तेमाल किया है. ये डेटा को एक-दूसरे को अलग-अलग राज्यों के अपने करियर को बेचकर साइबर ठगी करते रहे हैं. साइबर ठगी करने वाले इस गिरोह का नेटवर्क नेपाल से लेकर दिल्ली और हरियाणा के साथ कई राज्यों में फैला हुआ है. ग्राहक सेवा केन्द्र की आड़ में अनजान और मासूम लोगों को शिकार बनाने वाले इन आरोपियों के पास से भारी मात्रा में मोबाइल, सिम और अन्य सामान बरामद हुए हैं. सर्विलांस की मदद से पकड़े गये 11 शातिर ठगMore Related News